तहसीन अली असारवी को नेशनल उर्दू अवार्ड मिलने पर मुज़फ्फरनगर मे मना जश्न

 


नेशनल उर्दू शिक्षक संघ भारत द्वारा दिल्ली की गालिब एकेडमी मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह मे देश भर के अलग- अलग राज्यों मे उर्दू भाषा का प्रचार प्रसार करने, उर्दू  अदीबो को  सम्मानित किया गया। 




इस सम्मान समारोह में मुजफ्फरनगर जिले से  तहसीन अली असारवी को  उर्दू भाषा के विकास में विशेष योगदान पर नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया।


अवार्ड मिलने पर दिल्ली से सम्मान मिलने पर पहली बार चरथावल आने पर गुफरान लाईट के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि तहसीन अली असारवी आज चरथावल में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे। 


स्वागत करने वाले मे मुख्यरुप से मौ०इमरान,मौ0गुफरान,रिज़वान अहमद, ड0तहसीन समर चरथावली, मौलाना इसहाक, वकील भाई (बरवाला), हाफ़िज़ साजिद, मास्टर रिज़वान इदरीसी, मा0रईसुदीन असारा, गययूर बुढाना, व सोनू ने तहसीन अली असारवी को  मुबारकवाद पेश की है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच