मुज़फ्फरनगर मे मोमबत्ती जला कर दी गई पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि,
नगर अध्यक्ष शहजाद राव के नेतृत्व में मोमबत्ती जला कर दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि
इरशाद राव
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अ ) महानगर अध्यक्ष शहजाद राव के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों को श्रीद्धाजलि अर्पित की,तथा कहा की पूरा देश एक जुट होकर मृतकों के परिजनों के साथ व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा हैं। पर्यटन स्थल पर हुवे इस हमले की निंदा करते हुवे सरकार से मांग की आतंकियों व उनके आकाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाकर ऐसी सजा दी जाए जो नजीर बने , इंसानियत के हत्यारे किसी हाल में बचने नहीं चाहिए। इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की नगर की पुरी टीम उपस्थित रही मुख्य रूप से मोहसिन अंसारी , नौशाद कस्सार ,अब्दुल चौहान ,गुल शेर मलिक ,अनीस राव ,अहसान राव ,दिलशाद ,बबलू ,सत्तार चौहान ,मजीद ,सहित काफी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद रहे।