शिफा की सफलता पर झूमा परिवार, UDO टीम ने दी मुबारकबाद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद U P Board की हाई स्कूल (10 Class) की परीक्षा में उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी शमीम कस्सार की पुत्री शिफा ने 78% मार्क्स में उत्तीर्ण की। शिफा नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्रा है। इस मौके पर तहसीन अली असारवी एवं उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन ने शिफा और शमीम कस्सार को मुबारकबाद दी।